Laughter Chefs – Unlimited Entertainment
जो देश के हर घर में देखा जाता है। इसका पहला सीजन सुपरहिट रहा है। मेकर्स ने इस शो का सीजन 2 भी लॉन्च किया है। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि सीजन 2 बहुत जल्दी बंद होने वाला है।
इस शॉ की इतनी अच्छी TRP आ रही है। फिर क्यों इस शॉ को बंद कर रहे हैं मेकर्स। सुनने में तो ये भी आ रहा है कि अब इस शॉ की जगह लेने वाला है एक नया शॉ जिस का नाम है – पति, पत्नी और पंगा क्या वो Laughter Chefs जैसा एक अच्छे शॉ को टक्कर दे पाएगा? या फिर मेकर्स कर रहे हैं भारी मिस्टेक? क्या पति, पत्नी और पंगा Laughter Chefs जितनी TRP ला पायेगा।
पहले तो लग रहा था कि ये सब खबरें फर्जी हैं। लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि ये शॉ अगस्त में बंद हो जाएगा। अगर ये शॉ अगस्त में बंद हो जाता है तो फैंस बहुत नाराज हो जाएंगे। अगर ये शॉ ऑफ एयर नहीं होता है तो इसके भविष्य में बहुत ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है जैसे शॉ की TRP 50 गुना ज्यादा हो सकती है।
हरपाल जी का अंदाज़, भारती की होस्टिंग और सैफ का खाना बस इन पर ही टीका हुआ पूरा शॉ है। अगर ये शॉ बंद हो जाता है तो मेकर्स को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। वही अगर हम बात करें कलर्स के नए शॉ की पति, पत्नी और पंगा इसमें भी सेलिब्रिटी जोड़ियों की एंट्री की खबरें सामने आ रही हैं।
अभी तक कन्फर्म सामने तो नहीं आया है। की कौनसी सेलिब्रिटी होगी पति, पत्नी और पंगे में अगर ये शो फ्लॉप हो गया तो मेकर्स को बहुत बड़ा झटका लगेगा।