Aao Saheli Chugli Kare

खम्मा घणी दोस्तों आपका स्वागत है हमारे न्यू ब्लॉग के अंदर और आज हम करने वाले हैं आओ सहेली चुगली करे। दोस्तों परी जैसे-जैसे बड़ी हो रही हैं बहुत ही बदमाश होती जा रही हैं बहुत ही ज्यादा नौटंकी होती जा रही है। उसे दोस्तों बहुत ज्यादा खेलना पसंद है। वह खाने-पीने में बिलकुल भी ध्यान नहीं देती है क्योंकि उसे ज्यादातर खेलना ही पसंद है। 
उसे उसकी मम्मी बहुत मुश्किल से खाना खिलाती है। वह जैसे-जैसे बड़ी हो रही है वैसे-वैसे बदमाश होती जा रही है। हम भी सोच में पड़ जाते है यार ऐसे कैसे चलेगा कैसे इसको खाना खिलाए। इसका सारा दिन मन है जो खेलने-कूदने में ही लगा रहता है। 
दोस्तों इसको वीडियो में आना बहुत ही अच्छा लगता है क्योंकि वह भी चाहती है कि मैं भी व्लॉग बनाऊं क्योंकि वह सारे दिन जब भी हम कैमरा लेकर सामने आते हैं तो वह भी साथ में चली आती है। दोस्तों इस व्लॉग को आप देखकर पता लगा पाएंगे की परी है जो कैसे दिनों दिन नौटंकी हो रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *