क्या भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म Housefull 5 हिट हुई है या फ्लॉप?
आज हम इसी विषय पर बात करेंगे, जहां फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमा घरो में प्रसारित की गई थी। फिल्म का बजट 225 करोड़ था। आज फिल्म को 14 दिन कंप्लीट हो गए हैं और आज तक की फिल्म की कमाई 65 करोड़ हुई है। इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी कमाई कर रही है मतलब की फिल्म सुपर डुपर हिट रही। लेकिन पब्लिक का रिव्यू अच्छा नहीं आ रहा है। लोग कह रहे हैं कि अक्षय धीरे-धीरे अपना कॉमेडी अंदाज खो रहे हैं और अक्षय की कॉमेडी अब पहले जैसी दिलचस्प नहीं रही। जहां फिल्म मेकर्स ने फिल्म के दो पार्ट बनाए A और B, लोगो का कहना है की दोनो सेम ही है सिर्फ उन में विलन अलग-अलग है। बाकी पूरी फिल्म सेम है।
अब बात करते हैं फिल्म हिट है या फ्लॉप, बजट के मामले में तो फिल्म हिट है लेकिन पब्लिक के रिव्यू के हिसाब से तो फिल्म फ्लॉप है। अब दोनो ही मामले में आप का क्या कहना है? कृपया comment मे जरूर बताएं जहां हम इस फिल्म के गाने की बात करें तो लाल परी और फुगड़ी डांस का टोटल 2-4 कैरॉड की कमाई है। आधे से ज्यादा बॉलीवुड इस फिल्म में था लेकिन फिर भी फिल्म हिट नहीं हुई। फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने, क्या कमी रख दी फिल्म में, जिस वजह से फिल्म हिट नहीं हुई। क्या हाउसफुल 6 आएगी या फिर हाउसफुल 5 आखिरी फिल्म थी अब ये तो साजिद नाडियाडवाला ही बता सकते हैं।