Itna Sasta Kaise Ho Sakta Hai Delhi Ka Ye Market – Karol Bagh

खम्मा घणी दोस्तों आपका स्वागत है हमारे न्यू व्लॉग में और आज हम बात करने वाले हैं दिल्ली के करोल बाग के बारे में जो एक ऐतिहासिक मार्केट है। जहां पर बहुत सारी भीड़ रहती है। क्योंकि यह मार्केट है जो गलियों के अंदर बना हुआ है। शॉपिंग मार्केट और विविध सांस्कृतिक के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां पर बहुत सारे आइटम्स आपको मिल जाएंगे जैसे कपड़े, जूते, साड़ी, आभूषण आदि। 

जैसा कि आप इस फोटो में देख सकते हो इनमें से दो आइटम्स मैंने भी खरीदे हैं ₹200 के अंदर और यह इतने सस्ते थे कि मन तो कर रहा था कि यह सारे ही खरीद लू फिर मैंने सोचा या सारे खरीद भी लूंगा। तो यार फालतू के पैसे खर्च हो जाएंगे इसलिए मैंने इसमें से एक परी के लिए और दूसरा है जो परी के मम्मी के लिए ख़रीदा। 

करोल बाग को शॉपिंग का स्वर्ग कहा जाता है। यहाँ पर हर वर्ग के लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। और इसके अलावा इसके पास ही गफ्फार मार्केट भी काफी प्रसिद्ध है जो की इलेक्ट्रॉनिक और गैजेट के लिए जाना माना मार्केट है। 

करोल बाग में आपको खाने-पीने आइटम्स भी बहुत सारी मिल जाएगी। सड़क के किनारे स्टेट फूड, से लेकर बड़ी-बड़ी रेस्टोरेंट तक सब कुछ है। यह पर आपको गोलगप्पे, छोले-भटूरे, पाव-भाजी, आलू-टिक्की आदि यह सब कुछ आपको मिल जाएंगी। करोल बाग दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से जुड़ा हुआ है जिससे यहां पहुंचना बेहद आसान है। इसके अलावा आप यहां पर ऑटो रिक्शा के थ्रू और बस के थ्रू भी आ सकते हो। 

करोल बाग में पुराना समय की दिल्ली की झलक भी देखने को मिलती है और साथ ही नई दिल्ली की आधुनिकता का अनुभव में करवाती है। तो इस वीडियो को देखकर आप करोल बाग के बारे में बहुत कुछ जान सकते हो तो चलिए इस वीडियो को देखने के लिए यहां पर क्लिक कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *