Kabhi Nahi Dekhe Honge Itne Ravan Ek Sath – Pandav Nagar Delhi

खम्मा घणी दोस्तों आपका स्वागत है हमारे न्यू ब्लॉग में और आज हम आ गए हैं। दिल्ली के पांडव नगर में क्योंकि हर साल की तरह, इस साल की दशहरा की रातों को दिल्ली वालो ने दिलों में एक खास जगह बना ली है। जहां देशभर में रावण दहन का पारंपरिक समारोह होता है वही दिल्ली के पांडव नगर की दशहरे की बात ही कुछ अलग है।
यह एक साथ कई रावन का दहन किया जाता है। इस आयोजन में छोटे-बड़े कई आकर के रंग रूप के रावण बनाए जाते हैं। जो दर्शकों को हैरान कर देते हैं। लोग उत्साह से भरपूर थे। और हर किसी के चेहरे पर रोमांस छाया हुआ था। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सिर्फ रावण दहन नहीं था। बल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देना था। यह आयोजन आकर्षण का केंद्र बन गया और आसपास के क्षेत्र से भी लोग इस दशहरे में शामिल होने लगे।
तो दोस्तों इस पूरे ब्लॉक को आप हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं कि किस तरह तरह के रावण वहां पर दिल्ली के पांडव नगर में थे। भाई साहब एक नई दो नई कई सैकड़ो रावण एक छोटे से नगर के अंदर थे। और इस वीडियो को हमारे यूट्यूब पर देखिए और अगर आप हमारे यूट्यूब पर न्यू है तो हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके बैल आइकन जरूर प्रेस कर देना जिससे हमारे न्यू वीडियो के नोटिफिकेशन सबसे पहले आप लोगों के पास आएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *