खम्मा घणी दोस्तों आपका स्वागत है हमारे न्यू ब्लॉग के अंदर और आज हम बात करने वाला है जोधपुर की कहिलाना झील के बारे में। यह एक खूबसूरत और पर्यटन स्थल हैं जो खास तौर पर शांतिपूर्ण वातावरण के कारण बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। ये झील जोधपुर के शहर से थोड़ी सी दूरी पर है। जहां पर शांत वातावरण है और यह हरे-भरे क्षेत्र से गिरी हुई है। यहां पर लोग पिकनिक के लिए आते हैं और यहां पर आपको बोट राइटिंग करने को भी मिल जाएगी। यह झील साफ और शांत है। यह का पानी जोधपुर के कई इलाकों में जाता है। तो दोस्तों इस वीडियो को देखे जिससे आपको भी पता लगेगा कि जोधपुर में यह जगह कहां पर है और कितनी सुंदर है।