The Raja Saab इस फिल्म का Treaser 16 जून 2025 को रिलीज किया गया। YouTube पर 24 घंटे में ट्रेजर ने कुल 22 मिलियन व्यूज पार कर लिए। 1 Million लोगो ने लाइक किया। वही जैसा कि फिल्म में कलाकारो की बात करे तो प्रभास के साथ अक्षय कुमार भी, हमें इस फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म को बनाने में लगभग 200 करोड़ का खर्चा आया हैं। जहां तक हमें लगता है इस फिल्म में अक्षय कुमार शिव जी का किरदार निभाएंगे।
इस फिल्म की कमाई 400–500 करोड़ तक हो सकती हैं। जहां तक हम फिल्म के Treasar की बात करें, तो ये पूरी तरह से कॉपी करा है आदिपुर को। इस फिल्म में दिखाए गए VFX आदिपुरुष से कॉपी किए गए हैं।
जैसा कि आदिपुरुष फिल्म फ्लॉप हो गई, ये फिल्म भी फ्लॉप होगी। ऐसा मेरा नहीं पब्लिक का कहना है। आज इस फिल्म के ट्रेजर को रिलीज़ हुए 7 दिन हो गए हैं और व्यूज 1.5 करोड़ ही है। जहां-जहां अक्षय कुमार जाते हैं वाह-वाह अक्षय की फिल्म फ्लॉप होती जा रही है।
ऐसा लग रहा है अक्षय का करियार खतरे में है, दिन ब दिन अक्षय की कॉमेडी ख़त्म हो रही है। अब जहां फिल्म को हिट बनाने की बात करे तो संजय दत्त को इस फिल्म के बहुत सारे प्रोमोशन करने चाहिए जिस से फिल्म के बारे में जनता को पता चले।