खम्मा घणी दोस्तों आपका स्वागत है हमारा न्यू ब्लॉग के अंदर और आज का ब्लॉग होने वाला है “मौसम का मजा“। दोस्तों आप लोगों को पता है कि आजकल है जो बरसात का मौसम चल रहा है। इसी दौरान हमे खाने-पीने का मन बहुत करता है। इसे देखते हुए दोस्तों आज हमने खूब सारे खाने के लिए ऐसी-ऐसी चीजे बनाई जो कि वह हमारे ब्लॉग के अंदर है।
गर्मिया
दोस्तों हर मौसम का अपना ही कुछ मजा होता है जिस प्रकार गर्मियों में तेज धूप और लू लेकर आता है लेकिन इसी के साथ खूब सारे फल-फ्रूट भी लेकर आता है। गर्मियों में आम, तरबूज, खरबूजा, लीची, अंगूर, खीरा, शिकंदी आदि चीजे अच्छी लगती है। हमे इस दौरान पहाड़ों पर घूमने, रात को खुले आकाश के नीचे सोना अच्छा लगता है और दोस्तों गर्मियों में दिन भी बहुत बड़ा होता है।
बरसात
दोस्तों हर मौसम का अपना ही मजा होता है जिस प्रकार गर्मियों का मजा अपने आप में होता है उसी प्रकार बरसात का मौसम में भी अपना कुछ अलग ही मजा होता है। बरसात का मौसम धरती को नई ताजगी देता है। बारिश की बूंद की आवाज हमें अच्छी लगती है और उसकी महक भी हमें बहुत ज्यादा अच्छी लगती है। इस मौसम में हमें चाय, काफी, गरमा-गरम पकोड़े, मिर्ची बड़े, समोसा यह खाना बहुत अच्छा लगता है। बड़े, बच्चे सबको बारिश में भीगने का मजा आता हैं और इस दौरान नदिया झरना अपने नए रूप में आ जाते हैं।
सर्दिया
जिस तरीके से गर्मियां का मौसम, बरसात का मौसम अपने आप में अद्भुत है वैसे ही सर्दियों का मौसम भी अपने आप में अद्भुत है। सर्दियों के मौसम में हमें गर्म कपड़े पहनना अच्छा लगता है, इस मौसम में हमें गुनगुनी धूप के नीचे बैठना अच्छा लगता है, इस दौरान मूंगफली, गरम-गरम खाना, गरम पकोड़े खाना, गाजर का हलवा खाना, हल्दी की सब्जी खाना आदि अच्छा लगता है। कई-कई जगह पर तो बर्फबारी का भी आनंद आता है और वह नजारा देखने लायक होता है।
बसंत और पतझड़
जिस तरह गर्मियों का मजा, बरसात का मजा, सर्दियों का मजा अद्भुत है उसी प्रकार से बसंत और पतझड़ मौसम का मजा भी कुछ अलग ही होता है। बसंत ऋतु हरियाली और फूलों का मौसम होता है। जिसमें पेड़ पौधे रंगीन हो जाते है। कहने का मतलब यह हुआ कि पेड़-पौधे हरे-भरे हो जाते है। अपने आप में देखने योग्य हो जाते है। पेड़-पौधे ताजा लगने लगते है। वही पतझड़ मौसम जब पेड़ों के पत्ते गिरने लगते हैं। एक गहरी शांति और सोच का समय लेकर आता है।