खम्मा घणी दोस्तों आपका स्वागत है हमारे न्यू ब्लॉक के अंदर और आज हम बात करने वाले हैं सुरपुरा सफारी पार्क जोधपुर के बारे में।
स्थान और महत्व
यह राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित है और यह कोई एक पार्क नहीं है। यह एक ऐसा पार्क है जहां पर कबाड़ से बने हुए जीव-जंतु, इस पार्क में उपस्थित है। यहां पर दोस्तों लोहे से खूब सारे ऐसे जीव जंतु बनाए गए हैं जो की देखने में बहुत आकर्षित है। यहां पर बहुत से लोग आते हैं और यह आजकल जोधपुर में सबसे मुख्य पर्यटक स्थान बन चुका है। क्यों की दोस्तों यह एक ऐसा स्थान है जहां पर लोगों को बहुत ही ज्यादा आकर्षित किया जा रहा है।
क्योंकि यहां पर बने हुए जीव जन्तु कबाड़ के बने हुए हैं जो की आकर्सण का केंद्र बन जाते है। यहां पर जीव जंतुओं की आकृति बनाई गई है वह भी बहुत ही विशाल तरीके से। जिसे देखने के लिए लोग बहुत दूर-दूर शहरो और देशो से आते हैं। यह एक नया पार्क है जो की जोधपुर के अंदर आता है।
सुरपुरा सफारी पार्क में पर्यटकों के लिए प्रवेश द्वार पर आपको गाइड भी मिल जाएगा जो कि आपको एक डायरेक्शन में जाने को बता सकते है और इसके स्थानीय जगह पर आपको छोटी स्टॉल और बैठने के लिए जगह भी मिल जाएगी।
इसके पास में अन्य स्थान
इसके पास में दोस्तों सुरपुरा डेम भी स्थित है जहां पर बहुत ज्यादा लोग आते हैं और यह भी बहुत ही प्रसिद्ध स्थान हो चुका है। दोस्तों सुरपुरा सफारी पार्क बिना टिकट से जाने की अनुमति नहीं है सुरपुरा सपरी पार्क में जाने के लिए आपको टिकट खरीदना पड़ेगा। टिकट की प्राइस बहुत ही कम है जिससे आप आसानी से ले सकते हो।
कैसे पहुंचे?
यहां पर आने के लिए दोस्तों आपको बहुत ही प्यारी सड़क भी मिल जायेगी। जहां आपको कई पर भी गड्ढे देखने को नहीं मिलेंगे। यहां पर आने के लिए आपको सीधा गोकुल जी की प्याऊ से होते हुए, शिवराम नथू जी टाक स्कूल के पास रोड से होकर आना पड़ेगा। यह गोकुल जी की प्याऊ से लगभग 3 -4 किलोमीटर दूर है।